Saturday, October 29, 2016

MS EXCEL INTRODUCTION ( एम एस एक्सेल इंट्रोडक्शन )

note : यह blog  अभी टेस्टिंग में है 
एम एस एक्सेल

  1. एम एस एक्सेल माईक्रोसोफ्ट द्वारा बनाया गया एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है।
  2. यह स्प्रेड शीट पर आधारित सॉफ्टवेयर है। 
  3. स्प्रेड शीट रो तथा कॉलम से बनी होती है।
  4. अतः स्प्रेड शीट मे डाटा टेबल के रूप मे संग्रहित रहता है।
  5. एम एस एक्सेल सॉफ्टवेयर बोहोत बडी मत्रा मे डाटा को व्यवस्थित रूप  से  संग्रहित करके रखने  के लिऐ बनाया गया है।
  6. उदाहरण के रूप में जब हमें किसी हॉस्पीटल के हजारों लाखों मरीजो की जानकारी को व्यवस्थीत रूप से जमा करके रखना हो तो हम एम एस एक्सेल का उपयोग कर सकते है।
  7. अतः एम एस एक्सेल को कई क्षेत्रो मे अपयोग किया जाता है जिन्मे से कुछ निम्न है :-
    1. होस्पीटल के मरीजों का डाटा 
    2. स्कूल के छात्रों का डाटा 
    3. टीचर्स का डाटा 
    4. अलग अलग कोर्स का डाटा 
    5. टिकिट रिज़र्वेषन का डाटा 
    6. किसी शोप या सुपर मार्केट के प्रोडक्ट का डाटा 
    7. मुवीज़ तथा सॉंगस का डाटा 
    8. लाइब्रेरी की किताबों का तथा मेम्बर का डाटा इत्यादी
  8. एम एस एक्सेल  डाटा बेस से संबंधित कई कार्यो को आसानी के साथ तथा कम समय मे कर सकता है। जैसे :-
    1. डाटा फिल्टर याने  बोहोत सारे डाटा मे से कुछ निश्चित  डाटा को सर्च करना
    2. डाटा सोर्टींग याने   डाटा को एक क्रम मे व्यवस्थित करना  
    3. डाटा सर्चींग याने   बोहोत सारे डाटा मे से किसी एक निश्चित  डाटा को सर्च करना
  9. अतः एम एस एक्सेल हर बिज़नेस मे उपयोगी सिद्ध होता है।
  10. एम एस एक्सेल पर कार्य करने से पूर्व इसकी साफ्टवेयर विन्डो मे उपस्थित एलिमेंट्स की जानकारी होना जरूरी होता है। इन एलिमेंट्स को निम्न चित्र मे दिखाया गया है।

No comments:

Post a Comment